नई दिल्ली: टीवी एक्टर गुफी पेंटल नहीं रहे. गुफी टीवी के मशहूर अभिनेताओं में से एक थे. उन्होंने बीआर चोपड़ा के महाभारत में “शकुनी” का किरदार निभाया था. कुछ समय से एक्टर की तबीयत काफी खराब थी और इस वजह से वो अस्पताल में एडमिट थे. अब खबर आ रही है कि उनका 78 साल की उम्र में निधन हो गया. बीते दिन हिंदी और मराठी सिनेमा की अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का भी निधन हो गया. गुफी पेंटल के निधन पर टीवी सेलेब्स दुख जता रहे हैं.