फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के घर खुशियां आने वाली है. अनुराग की बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली है. शेन ने आलिया को शादी के लिए प्रपोज किया है. इस बात की जानकारी आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी. इस खबर के वायरल होते ही हर कोई उन्हें शुभकानाएं और बधाईयां देने लगे. चलिए आपको बताते है अनुराग के होने वाले दामाद कौन है.
आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की है. पहली तसवीर में वह अपनी हीरे की अंगूठी को दिखाती नजर आ रही है. दूसरे फोटो में आलिया और शेन को एक-दूसरे को किस करते दिख रहे है. तसवीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, तो यह हुआ. मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे साथी, मेरे साथिन और अब मेरे मंगेतर के लिए! तुम मेरे जीवन का एकमात्र प्रेम हो. मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि वास्तविक और बिना शर्त प्यार कैसा लगता है. आपके लिए हां कहना सबसे आसान काम था जो मैंने कभी किया है और मैं अपना शेष जीवन आपके साथ बिताने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, माय लव.
शेन ग्रेगोइरे ने अपनी आलिया के पोस्ट का जवाब दिया और लिखा, “मेरे जीवन के प्यार से जुड़े रहने के लिए बहुत आभारी हूं, तुम्हें अभी और हमेशा के लिए प्यार करता हूं.” अनुराग कश्यप ने अपनी बेटी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, बधाई हो. आलिया की बीएफएफ खुशी कपूर ने ये तसवीर अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाकर लिखा, मेरे सबसे अच्छे दोस्त की अभी सगाई हुई है.
22 साल की आलिया कश्यप के मंगेतर शेन ग्रेगोइरे Rocket Powered Sound नाम की कंपनी के फाउंडर हैं रॉकेट पावर्ड साउंड के फाउंडर है. वो 23 साल के है और अमेरिकी उद्यमी है. तीन साल से आलिया और शेन एक-दूसरे को डेट कर रहे है. वहीं, आलिया अपने व्लॉग को लेकर चर्चा में रहती है.