कलाहांडी ज़िला यादव महासभा की ओर से मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन तपन गौड़ को स्वागत

कलाहांडी (लिंगराज मिश्र): कलाहांडी जिला यादव महासभा ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे खिलाड़ी और मार्शल आर्ट्स गॉट टैलेंट वर्ल्ड चैंपियन-2022 तपन गौड़ का भव्य स्वागत किया है। कलाहांडी जिला यादव महासभा के अध्यक्ष नृपराज यादव के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कलाहांडी जिला यादव महासभा के उपाध्यक्ष दुल्लभ माहार, जिला युवा यादव महासभा अध्यक्ष गोबिंद बनछोर, जिला मीडिया सेल अध्यक्ष सुनील कुमार धंगड़ामाझी, केसिंगा ब्लॉक यादव समिति अध्यक्ष पान्नालाल बेमाल, नर्ला ब्लॉक यादव समिति के अध्यक्ष युधिष्ठि गौड़, केसिंगा नगर अध्यक्ष शुक्रु कटा, जिला परिषद सदस्य नरोत्तम भाटी, युवा यादव नेता विजय धंगड़ामाझी, केसिंगा ब्लॉक युवा यादव अध्यक्ष अशोक पोढ़ उपस्थित थे और श्री गौड़ को बधाई दी। इसके अलावा गुजरात के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और खेलप्रेमी हरेशभाई एम धोकिया को भी सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि कालाहांडी जिले के नर्ला प्रखंड अंतर्गत बूढ़ीपदर गांव के संजू गौड़ और दिवंगत भूरी गौड़ के पुत्र तपन गुजरात काम करने गए और सेठ हरीशभाई एम. धोकिया के सहयोग से ‘मार्शल आर्ट गॉट टैलेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप-2022’ के विजेता और ‘आईएमएएस एशियन कराटे चैंपियनशिप-2023’ के उपविजेता बनें और ओडिशा का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कराटे कोच के रूप में भी ख्याति प्राप्त की है। हाल ही में उनके छात्रों ने गुजरात राज्य कराटे प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण सहित 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीते। तपन वर्तमान में राजकोट के इनोवेटिव इंटरनेशनल कॉलेज, एमएसबी स्कूल सहित कई शैक्षणिक संस्थानों में कराटे कोच के रूप में छात्रों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। सोमवार वे राजकोट से आए और केसिंगा पहुंचे। मंच संचालन कलाहांडी जिला यादव महासभा के महासचिव संजय धंगड़ामाझी ने किया, जबकि केसिंगा ब्लॉक सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष पंकज गौड़ ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। उक्त बैठक में वरिष्ठ यादव नेता प्रताप बाग, बिरंची खेरसेल, मिहिर नाएक, त्रिलक्ष नाएक, त्रिपुर नाएक, केसिंगा एनएसी काउंसिल प्रकाश बनछोर, भूपिंद्र घिभेला और शंभु बगर्ती सहित जिले भर के सैकड़ों यादव उपस्थित थे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in