यूट्यूबर अरमान मलिक की बेटी की अचानक बंद हुई सांस, पायल मलिक का रो-रोकर बुरा हाल, Armaan ने कही ये बात

Armaan Malik Daughter Tooba Video: पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) अपने ब्लॉग को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कुछ समय पहले ही अरमान पिता बने हैं. उनकी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने बेटी को जन्म दिया है. तो दूसरी पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) ने बेटे को जन्म दिया है. लेटेस्ट ब्लॉग में अरमान ने बताया कि उनकी बेटी तूबा सांस नहीं ले पा रही थी.

तूबा को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

अरमान मलिक के ब्लॉग सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. यूट्यूब पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लेटेस्ट ब्लॉग में अरमान अपने बच्चों के बारे में बताते दिख रहे हैं. कृतिका बताती है कि जैद की तबीयत ठीक नहीं है और वो अस्पताल में है. दूसरी तरफ अरमान बताते हैं कि उनसे जितना हो पा रहा है वो अपने बच्चों का ध्यान रख रहे हैं. पायल बताती है कि तूबा को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. हालांकि तूबा अब ठीक है.

अरमान मलिक ने कही ये बात

अरमान मलिक कहते हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि बच्चों को क्या हुआ है. किसी की नजर लगी है. जिसके बाद वो घर जाते है और पायल को समझाते है. अरमान कहते हैं, जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं. सबकुछ ठीक हो जाएगा. रोया मत कर. रोने से मनहूसियत फैलती है. वो कहते हैं, घर को नजर लग गई है. वैसे तो वो ये सब बात नहीं मानते. मैं सिर्फ हाइजीन को मानता हूं. बच्चे थोड़ा हाइजीन में रहते हैं और हम लोग इसका खास ध्यान रखते हैं.

अरमान मलिक ने की है दो शादियां

बता दें कि अरमान मलिक ने अपनी पहली पत्नी पायल से साल 2011 में शादी की और दोनों को एक बेटा चिरायु मलिक है. 6 साल के बाद अरमान 2018 में पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका के साथ शादी की. तब से ये चारों एकसाथ रह रहे हैं. पायल और कृतिका को अक्सर एकसाथ कई मौकों पर देखा जाता है. 4 दिसंबर 2022 को अरमान ने अपनी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in