dahaad actress sonakshi sinha says when i was little my father used to say my daughter become a police officer dvy | Exclusive: मैं जब छोटी थी तब पापा कहते थे कि मेरी बेटी पुलिस ऑफिसर बनेगी

वह शो को देखने के लिए ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही काफी उत्साहित थे. मेरे मम्मी पापा ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है. मेरे पापा ने कहा कि तुम्हें जो पसंद है वह करो, उन्हें मेरे काम पर गर्व है. हालांकि जब मैं छोटी थी, तो वह कहते थे कि मेरी बेटी एक दिन पुलिस अफसर बनेगी. इसके बावजूद जब मैं कपड़े डिजाइन कर रही थी,तो वे उससे भी खुश थे और फिर मैं एक्ट्रेस बन गयी,तो भी उन्होंने मेरा साथ दिया. जिस दिन मैंने इस सीरीज की शूटिंग शुरू की. उस दिन मैंने वर्दी पहनी और उन्हें एक तस्वीर भेजी और कहा कि आपकी बेटी अब एक पुलिस अधिकारी बन गयी है. आपके सपने सच हो गए हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in