amritpal singh father says punjab police claims are false over waris punjab de isi connection smb | अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का बड़ा बयान, कहा

पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह मामले में आईएसआई (ISI) कनेक्शन और विदेशी फंडिंग का संदेह है. इन आरोपों का खंड करते हुए मीडिया से बातचीत में अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि मेरे बेटे पर लगाए जा रहे ये सभी आरोप झूठे है. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह आम आदमी था, पुलिस ने उसे जानबूझकर अपराधी बना दिया है. तरसेम सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके बेटे को पुलिस ने काबू कर लिया है. अमृतपाल के आनंदपुर खालसा फौज बनाने के बारे में तरसेम सिंह ने कहा कि मेरे बेटे के साथ रहने वाले पांच-छह लोगों ने अपने हथियारों पर जरूर लिखा था, लेकिन इतने लोगों से फौज तैयार नहीं होती है. उन्होंने कहा, मेरे भाई ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. अमृतपाल सिंह के साथ चलने वाले लोगों के हथियारों को अवैध कहने पर तरसेम सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. पहले सारे लोगों के हथियार जायज थे, जबकि अब सारे अवैध बना दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी जंग लड़ेंगे.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in