तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम साउथ कोलकाता फेमिना विंग- “नर्चर योरसेल्फ कार्यशाला”

कोलकाता (वर्धमान जैन): आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं, जहां नारी ने अपना हुनर न दिखाया हो। वो एक ऐसी आभा है, जो हजार-हजार पहलुओं से एक साथ दीप्त हो सकती है। एक ऐसा पुरुषार्थ है, जो असफलता के घने जंगलों में सफलता के मोहक फूल खिला सकती है। आज की नारी अपने घर और प्रोफेशनल कैरियर के बीच सामंजस्य स्थापित कर अपने परिवार का समुचित ख्याल रखती है। इस समूचे जीवनचक्र में वह खुद को भूल, दूसरों को खुश करने में लगी रहती है। इसी गंभीर अनछुए विषय को ध्यान में रखते हुए तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम साउथ कोलकाता की फेमिना विंग ने समाज की जानी मानी मोटीवेटर एवं काउंसलर श्रीमती शिप्रा सुराना बोस जो स्वयं 15 वर्षों से इस फील्ड में अपनी सेवाएं दे रही है, से अनुरोध कर एक मेंटल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम “नर्चर योरसेल्फ कार्यशाला” का आयोजन किया, जिसे जूम वेबीनार एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से 10 मार्च 2023 शुक्रवार सायं 6:30 बजे से प्रसारित किया गया। जिसके द्वारा आधुनिक महिला को उनके अंदर समाहित स्ट्रेस या पीड़ा जो वह जाने अंजाने अपनी दैनिक जीवन में सबको खुश रखने में ले लेती है, उसको जड़ से दूर कर उन्हें वास्तविक खुशी से रूबरू करवाया जा सके।

टीपीएफ साउथ कोलकाता की फेमिना कन्वेनर “श्रीमती खुशबू दूगड़” ने बड़े ही शानदार अंदाज से कार्यक्रम की शुरुआत की। सर्वप्रथम टीपीएफ ईस्ट जोन-1 की कमिटी मेंबर श्रीमती स्नेहा पारख ने मंगलाचरण का पावन संगान किया। इसके पश्चात् टीपीएफ साउथ कोलकाता के ओजस्वी और कर्मठ अध्यक्ष “श्री आलोक चोपड़ा” ने अपने अध्यक्षीय स्वागत वक्तव्य में सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए फोरम की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि नारी नाहरी है और वह जगत जननी है और उसे खुद खुश रहने का भी अधिकार है। उन्होंने “टीपीएफ परामर्श” के बारे में विस्तार से बताया कि यह नया आयाम समाज की मदद के लिए है और हम इसे “9916691313 व्हाट्सएप नंबर” पर रजिस्टर करके अपनी लीगल, टैक्सेशन, मेडिकल समस्या का सेकंड ओपिनियन ले सकते है। उन्होंने फेमिना विंग को इस शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई दी और आगे और भी ऐसे कार्यक्रम करने को प्रेरणा दी। फिर टीपीएफ के ईस्ट जोन-1 के अध्यक्ष श्री धर्मचंद धाडे़वा ने अपने वक्तव्य में कहा कि टीपीएफ के हर आयोजन को हमें घर-घर पहुंचाना है, जिससे हमारे समाज के लोगों को सही मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने इस कार्यक्रम को बड़े रूप में आयोजित करने के लिए निवेदन भी किया जिससे सभी लोगों को लाभ मिल सके। फिर टीपीएफ नेशनल फेमिना को-कन्वेनर श्रीमती कंचन सिरोहिया ने टीपीएफ साउथ कोलकाता फेमिना विंग को उनके अथक प्रयास के लिए साधुवाद दिया और नेशनल टीम की तरफ से पूरा सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने सभी से टीपीएफ साउथ कोलकाता फेमिना विंग द्वारा किए जा रहे तेरापंथी फेमिना कंसेशनल चेकअप कार्यक्रम का भी लाभ लेने के लिए कहा, जो 3 मार्च से 11 मार्च, 2023 तक क्रियान्वित है, जिसमे 4,000/- रुपए की टेस्टिंग केवल 999/- रुपए में मुहैया करवाई गई है। इसके पश्चात् टीपीएफ साउथ कोलकाता की फेमिना को-कन्वेनर श्रीमती सुमिता कोठारी ने कार्यशाला की प्रमुख वक्ता काउंसलर श्रीमती शिप्रा सुराना बोस का सभी से परिचय करवाया।

इस कार्यशाला में शिप्रा जी ने सभी प्रतिभागियों से उनके निजी जीवन का रूटीन और उसमें खुद के लिए समय निकालने के बारे में बारीकी से पूछा। विशेषकर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पुरुषों से उनकी पत्नियों की पसंद की चीजें पूछी, जो बड़ा ही रोचक विषय रहा। उन्होंने बहुत सारी भ्रांतियों को दूर कर सच्चाई से रुबरू करवाने का अद्भुत प्रयास किया। कार्यक्रम में पुरुषों की अच्छी संख्या में मौजूदगी से वे दंग रह गई और उन्होंने ऐसा करने के लिए उनलोगों को बहुत साधुवाद दिया।

कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति टीपीएफ नेशनल फ्यूचूरा नेशनल को-कन्वेनर श्री रोहित दूगड़, टीपीएफ पूर्वांचल कोलकाता ब्रांच अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार सुराना, टीपीएफ कोलकाता जेनरल ब्रांच अध्यक्षा सुश्री बबीता बैद, जयपुर के डॉ विजय नाहटा की रही। कुल 56 जनों की उपस्थिति रही। डॉ नाहटा ने मेंटल हेल्थ जो कि आज का एक ज्वलंत विषय है, उसे ओपन फोरम में उठाने के लिए टीपीएफ की सराहना की और आभार भी जताया।

फोरम के मंत्री श्री प्रवीण कुमार सिरोहिया ने नारी शक्ति को शत शत नमन करते हुए उनके अथक योगदान के लिए फेमिना को बहुत साधुवाद दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में को-कन्वेनर श्रीमती सुमिता कोठारी ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों, वक्ता, सदस्यों एवम अन्य संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों का अपनी संपूर्ण टीम की तरफ से आभार ज्ञापन किया और भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम करने के लिए टीम की प्रतिबद्धता जताई। इस कार्यक्रम का अद्भुत संचालन टीपीएफ साउथ कोलकाता की फेमिना विंग कन्वेनर श्रीमती खुशबू दूगड़ का रहा, जिनके अथक प्रयास से यह कार्यक्रम फलीभूत हो पाया।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in