रेलवे कर्मचारी संघ का हस्ताक्षर अभियान

कलाहांडी (लिंगराज मिश्र): नरला रोड रेलवे स्टेशन पर संबलपुर मंडल के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर टिटिलागढ़ मजदूर संघ की ओर से संयुक्त संपादक मनोज कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन व रेलवे कॉलोनी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करना है। नई पेंशन योजना में कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है। क्योंकि इस योजना की फंडिंग शेयर बाजार पर निर्भर करती है और शेयर बाजार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। और कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के बाद नई पेंशन राशि उतनी मूर्त नहीं होती जितनी परिवार उठा रहा है।

सामान्यतया, यह बुढ़ापे में काम नहीं आता है। लिहाजा सभी रेल कर्मचारी नई पेंशन योजना को लेकर नाखुश हैं। अत: कर्मचारियों के हितों को देखते हुए संघ की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा तथा हस्ताक्षरित मांग महामहिम राष्ट्रपति को भिजवाकर पुरानी पेंशन योजना को पुन: लागू करने की मांग की जायेगी। टिटिलागढ़ रेलवे मज़दूर यूनियन के संपादक मनोज कुमार ने यह बात की। इस अभियान में अशोक कुमार सासमल, क्षीरोद कुमार पांडे, रंजीत भुयां, स्टेशन मास्टर रश्मिकांत बेहेरा, देवेंद्र राउत, श्री मेहेर, ब्रह्मचारी जुआड़, कांत खरसेल आदि शामिल हुए।

 

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in