नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र दौरे से पहले मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी. धमकी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के नाम से दी गयी थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई पुलिस ने बताया, पुलिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर धमकी भरे कॉल के सिलसिले में मुंबई के गोवंडी इलाके से एक 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
मुंबई पुलिस ने बताया, सोमवार को धमकी भरे कॉल आने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया.
#UPDATE | Police arrested a 25-year-old man from Mumbai’s Govandi area in connection with the threat call at the Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport: Mumbai Police https://t.co/DzWpZc4IRH
— ANI (@ANI) February 7, 2023
बताया जा रहा है कि मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स ने अपना परिचय इरफान अहमद शेख और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य के रूप में दिया.
मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाले मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मुंबई पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर 10 फरवरी को सुरक्षा कारणों से ड्रोन, पैराग्लाइडर, सभी तरह के गुब्बारे और रिमोट संचालित अत्यधिक हल्के विमान उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिरडी मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की शुरुआत करने वाले हैं. शहर की पुलिस के आदेश मुताबिक, हवाई अड्डा, कोलाबा, माता रमाबाई आंबेडकर मार्ग, एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) और अंधेरी पुलिस थाना क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर, सभी तरह के गुब्बारे, रिमोट संचालित अत्यधिक हल्के विमान उड़ाने की अनुमति नहीं होगी.