• किसानों एवं सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ नए साल मनाया
• कांग्रेसपार्टी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए किया रामविलास साहू का भव्य स्वागत पुष्पमाला से
देवभोग : छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामविलास साहू एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री जनक राम ध्रुव ने साथ ही में दो दिनों से देवभोग क्षेत्रों में किसानो के साथ भेट मुलाकात करते हुए ,किसानों एवं ग्रामीण जनताओ एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ,पदाअधिकारियों कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को नए वर्ष की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए , देवभोग क्षेत्र के दिवानमुंडा महिझरनभाटा गौ शाला में निरीक्षण किया गया, गौ माता की पूजा अर्चना पुष्प माला के साथ किया ,और गौ माता को खीर एवं पुडी अपने हाथो से खिलाया ।
छत्तीसगढ़ के छत्तीसगाव के पर्यटन स्थल एक मात्र देवभोग क्षेत्र के ऋषि झरन का अचोक निरीक्षण करते हुए ,ऋषि बाल्मीकि जी का दर्शन करके पूजा अर्चना अपने परिवार सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूजा अर्चना करते हुए , ऋषि झरन में पूजा कार्यक्रम भंडारा में शामिल होकर पूरे परिवार एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ भोजन ग्रहण करते हुए, ऋषि झरन संस्था के सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं को हृदय दिल से धन्यवाद् देते हुए आभार व्यक्त किया । एवं आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री जनक राम ध्रुव ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ऋषि झरन पर्यटन स्थल के नाम से घोषित किया है, और 30 लाख की राशि ऋषि झरन के नाम से घोषित किया गया है ,जल्द ही ऋषि झरन का कार्य शुरू हो जाएगा ।
जनताओं एवं किसानों के साथ है हमारी सरकार सब समस्या दूर किया जा रहा है और सब समस्या दूर हो जाएगा कह के कहा । दो दिवसीय जन कल्याणकारी योजनाओं में जोड़ने के लिए साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री दिवाधर चुरपाल एवं मंडी प्राधिकृत अधिकारी श्री धनसिंग मरकाम ,जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री कुंजल राम यादव,जिला मंडी उपाध्यक्ष श्री सुखचंद बेसरा , ब्लाक सचिव श्री अरूण सोनवानी, ब्लाक शहरी अध्यक्ष श्री राजेश तिवारी, आदिवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री सान्नदो ध्रुवा , ब्लाक अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र मांझी ,श्री जयशन नागेश , श्री अनामो बघेल ,श्री बासुदेव बिसी ,श्री बिरबाहु चन्द्राकार ,श्री गुलाब यादव,श्री रितेश तिवारी,श्री चरण यादव,श्री परमेश्वर यादव,श्री भवरलाल यादव,श्री उमेश यादव सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन