कालाहांडी (लिंगराज मिश्र) : नर्ला प्रखंड यादव समिति के तरफ से प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। वरिष्ठ यादव नेता मधुसूदन राउत ने कालाहांडी जिले के नर्ला स्थित यादव भवन में आयोजित उक्त बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कालाहांडी ज़िला यादव महासभा के महासचिव संजय धंगड़ामाझी, उपाध्यक्ष दुल्लभ माहार, मीडिया सेल अध्यक्ष सुनील कुमार धंगड़ामाझी मंचासीन अतिथि थे। नार्ला ब्लॉक यादव समिति के अध्यक्ष युधिष्ठिर गौड़ ने बैठक के मुद्दों पर भाषण दिया जबकि संयुक्त संपादक अजीत करुआँ ने बैठक का समन्वय किया।
इस अवसर पर मांडेल सरपंच पद्मलोचन जाल, बागपुर सरपंच गोपाल हाती, भीमकेला सरपंच जानकी गौड़, राक्सी सरपंच जेमंत पोढ़ व राक्सी समिति सदस्य चुमन भोई को नर्ला ब्लॉक यादव समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक यादव समिति के उपाध्यक्ष गिरिधारी गौड़, संपादक धरणी भोई, कोषाध्यक्ष मार्कंड जाल सहित 25 क्षेत्रीय समितियों के अध्यक्ष, संपादक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में यादव जाति आधारित जनगणना पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही आगामी वर्ष 2024 में अखिल भारतीय यादव महासभा के शतवार्षिकी समारोह प्रखंड से शुरू होकर जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर धुमधाम में पालन करने के लिए बैठक में कार्यक्रम तैयार किया गया। अंत में नर्ला ब्लॉक यादव समिति के उपाध्यक्ष लिंगराज करुआँ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें ब्लॉक के कई यादव नेता उपस्थित थे और उन्होंने चर्चा में सक्रिय भाग लिया।