rajasthan congress mla statement said we were kept in the dark about the meeting ati | Rajasthan: ‘कुर्सी की राजनीति’ के बीच कांग्रेस विधायक का बयान, कहा

विधायक दल की बैठक के लिए हमें जयपुर बुलाया गया था

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीडिया से बात करते हुए विधायक प्रीति शक्तावत ने कहा कि विधायक दल की बैठक को लेकर हमें रविवार को जयपुर बुलाया गया था. कुछ नेताओं ने कई बार कॉल कर मंत्री शांति धारीवाल के घर बुलाया. इस कारण हम सब लोग उनके घर चले गए. बाद में पता चला कि बैठक ही गलत तरीके से हो रही है. मंत्री धारीवाल और अन्य नेताओं के कहने पर हमनें इस्तीफा दे दिया. कुछ नेताओं की गलती के कारण मुख्यमंत्री को कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी से माफी माफी मांगनी पड़ी हैं, जबकि उनकी कोई गलती ही नहीं थी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in