महिला विकास निगम के अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग पर महिला संगठनों ने बुद्ध स्मृति पार्क के सामने प्रदर्शन किया

पटना (रामजी प्रसाद): महिला एवं बाल विकास निगम और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘सशक्त बेटी समृद्ध बिहार’ नामक कार्यशाला में हरजोत कौर के बयान के विरोध में और उन्हें पद से हटाने की मांग पर यह प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि हरजोत कौर ने जो बयान दिया है वह घोर आपत्तिजनक है और इसका चौतरफा विरोध होने पर उन्होंने खेद प्रकट के लिए जो बयान दिया है वह भी बेमानी है. क्योंकि एक प्रशासनिक अधिकारी अगर लड़कियों द्वारा स्कूल में शौचालय और सेनेटरी पैड की मांग का मजाक उड़ाए तो यह महिलाओं और खास तौर पर गरीब बच्चियों के लिए अपमानजनक है और यह एक प्रशासनिक अधिकारी की मर्यादा के खिलाफ है. सरकार एक तरफ लड़कियों के लिए बड़ी बात करती है और उनकी अधिकारी भाजपा-आरएसएस नेता की भाषा बोलते हुए लड़कियों को पाकिस्तान जाने की सलाह दे रही हैं. इसलिए वक्ताओं ने हरजोत कौर को निगम के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की. कार्यक्रम में ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, शशि यादव, अनीता सिन्हा, बिहार महिला समाज की अध्यक्ष सुशीला सहाय, रिंकू, शालू सिन्हा, कोरस की रुनझुन और समता राय घरेलू कामगार यूनियन की असरीता, बाल अधिकार संगठन की छात्रा, आइसा के अनिमेष चन्दन, अभिषेक कुमार , एएआईएसएफ के पुष्पेन्द्र शुक्ला,अक्षय कुमार, रमा चटर्जी,वीणा, रीता वर्णवाल, अनुराधा समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in