रायपुर/मैनपुर: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता सोम के द्वारा कोविड – 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को देखते हुए एवं लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से मैनपुर मुख्यालय साप्ताहिक हॉट – बाजार ( प्रति सोमवार ) के साथ – साथ अनुभाग के विभिन्न स्थानों में लगने वाली साप्ताहिक हॉट – बाजारों को आगामी आदेश प्रयत्न पूर्णतः बंद रखने के आदेश प्रसारित किये गये थे, परंतु आगामी त्यौहारों के सीजन को देखते हुए उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। अब से प्रति सप्ताह लगने वाली सोमवार साप्ताहिक बाजार सजने लगेगी तथा लोग अपनी आवश्यकताओं तथा दैनिक जीवन के जरूरी सामग्रियों को हॉट – बाजार में खरीदी कर सकते है।
छततीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation