Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल की गुरदासपुर स्थित कोठी का आज किसानों ने घेराव किया. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर सनी देओल के आवास का घेराव करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया. बता दें कि अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल ने 2019 के लोकसभा चुनावों में गुरदासपुर से सुनील जाखड़, जो तब कांग्रेस में थे, को हराया था और इस सीट से सांसद चुने गए थे.
सरकार ने हमारी मांग नहीं की पूरी: किसान
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोट के मुताबिक, किसान नेता बचन सिंह ने कहा कि हमें दिल्ली से वापस आए 13 महीने हो गए हैं, लेकिन सरकार ने एमएसपी और अन्य के संबंध में हमारी कोई भी मांग पूरी नहीं की है. सांसद बनने के बाद सनी देओल लगातार सुर्खियों में बने हुए है. बीते दिनों पिछले कुछ समय से उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
पंजाब चुनाव के दौरान भी नजर नहीं आए थे सनी देओल
पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा के ‘स्टार कैंपेनर’ नजर नहीं आए थे. बताया जाता है कि सनी देओल विधानसभा चुनाव प्रचार में अपनी गैरमौजूदगी के कारण चर्चा में बने हुए थे क्योंकि वह पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में से एक थे. चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. पार्टी की दो सीटों में से एक पठानकोट थी जो गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है. उस समय पार्टी ने कहा था कि चुनाव आयोग के कोविड-19 की तीसरी लहर के कारण प्रतिबंध लगाए गए थे, इसलिए सांसद चुनाव कैंपेन में नजर नहीं आए.