Weather News: देश के कई हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हो गई है. लेकिन इसके बाद भी कई राज्यों में अभी भी जोरदार बारिश हो रही है. पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई और इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की सक्रियता के चलते बारिश हो रही है.