देवरिया: विधुत विभाग के कल 5 अक्टूबर से चल रहे पूर्ण कार्य बहिष्कार/हडताल से आमजन को दिक्कत न उठानी पडें, इसके दृष्टिगत विधुत आपूर्ति को सुचारु बनाये रखने के लिये जिलाधिकारी अमित किशोर रात्रि में निकल कर नगर के फीडरों का जायजा लिया तथा उसे संचालित किये जाने में आने वाले कठिनाइयों की जहां जानकारी की, वही विधुत आपूर्ति की हर संभव व्यवस्था बनाये जाने के लिये अधिकारियों/कर्मियों को निर्देशित करते रहें।
विधुत आपूर्ति को सुचारु बनाये रखने के लिये भटवलिया फीडर में ही पूरी रात जमे रहे जिलाधिकारी
जिलाधिकारी देर रात्रि नगर के 33/11 भटवलिया विधुत उपकेन्द्र में पहुॅचे और पूरी रात वही जमे रहे और फीडर में ही रात गुजारें। विधुत आपूर्ति को संचालित कराये। इस बीच पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, सदर कोतवाल, अधीक्षण अभियंता विधुत एवं अधिशासी अभियंता विधुत गण सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
भटवलियां फीडर में रात्रि से प्रातः 7 बजे तक वहां रहने के उपरान्त पुनः प्रातः 9 बजे भटवलिया विधुत उपकेन्द्र पर पहुॅचकर आपूर्ति का जायजा लिया एवं आने वाले कठिनाईयों को दूर कराया। जिलाधिकारी के इस मेहनत से इस फीडर से आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति सुगम तरीके से हुई, जिससे आम जनमानस को काफी राहत मिला।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ सलेमपुर के 33/11 विधुत उपकेन्द्र जहां आपूर्ति बाधित रही, वहां पहुॅचकर इस फीडर से भी विधुत आपूर्ति को शुरु कराया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सलेमपुर ओम प्रकाश, क्षेत्राधिकारी श्रीयश तिवारी व अन्य राजस्व कर्मी व जुडे अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
फीडरों पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों को करें निष्ठापूर्वक निर्वहन
जिलाधिकारी श्री किशोर ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सभी विधुत उपकेन्द्रो पर लगाये गये कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी फीडरों से आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसके लिये कार्य करें। जनमानस को कोई असुविधा नही होनी चाहिये, जिसे जो दायित्व दिया गया है, वह अनिर्वाय रुप से सुनिश्चित करे। तैनाती स्थलों पर मौजूद रहने के साथ विधुत से जुडी जो भी समस्या आये, उसका तत्कालिक रुप में समाधान करें तथा किसी भी दशा में विधुत आपूर्ति को बाधित न होने दें।
उत्तरप्रदेश देवरिया से आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation