पटना: बिहार में जारी चुनावी सरगर्मी के बीच अपराध की घटनाएं भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पटना के सिटी इलाके में चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने वार्ड 67 के वार्ड पार्षद मुन्ना जयसवाल के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल रणधीर जयसवाल उर्फ कल्लू को इलाज के लिए बहादुरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि चौक थाना क्षेत्र के किला रोड निवासी वार्ड 67 के वार्ड पार्षद मुन्ना जसवाल के छोटे भाई रणधीर जयसवाल उर्फ कल्लू किला रोड स्थित अपने घर से निकल कर हाजीगंज स्थित अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोल रहे थे। उसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उनके सिर मे गोली मार दी, जिससे वे सड़क पर ही गिर पड़े। आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
वहीं घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान आक्रोशितों ने हाजीगंज के पास सड़क पर आगजनी कर अशोक राजपथ को घंटो जाम कर दिया। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की भी मांग दोहराई।
मुन्ना जायसवाल का कहना था कि उनके परिवार की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।
दिनदहाड़े हत्या और हंगामा की सूचना मिलते ही पटना सिटी डीएसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा बुझा कर सड़क पर परिचालन सामान्य कराया। पुलिस अपराधियों की पहचान को लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है।
पूरे मामले में पूछे जाने पर मृतक रणधीर जायसवाल के बड़े भाई वार्ड पार्षद मुन्ना जयसवाल ने हत्या के कारणों को बताने में असमर्थता जताते हुए पुलिस प्रशासन से अभिलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग दोहराई है।