असम: असम के तिनसुकिया जिला के धोला, साईखुवा गाँव पहुचे पुर्वोतर भोजपुरी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रेम उपाध्याय और महासचिव बाबूल गौड। वहा के भोजपुरी भाषी लोगों ने अपनी समस्या रखी भोजपुरी सम्मेलन के माध्यम से सरकार को अवगत करने की सर्वसहमति से निर्णय ली गई। अगर सरकार भोजपुरी भाषी लोगों के समस्या पर ध्यान नहीं देगी तो आनेवाले असम विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान हो सकती हैं।
असम से पृथिराज यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation