पटियाला: पप्पू यादव जिला महासचिव राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया घर बेलदौर विधानसभा 150 के रिश्तेदार श्याम किशोर यादव पिता लक्ष्मण यादव माता किरण यादव गाँव कैंजरी, जिला खगड़िया का नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला के कोच में चयन हुआ। श्याम किशोर एम एस धोनी क्रिकेट एकेडमी, पठान क्रिकेट में भी इनका काफी नाम रहा है। इनके मनोनयन से इनके गाँव में ही नहीं जिला से लेकर पूरे बिहार में खुशी का माहौल है। अखिल भारतबर्षीय यादव महासभा बिहार ने खुशी जाहिर किया और श्याम किशोर को हार्दिक बधाई दिया है।