पटना (रामजी प्रसाद): मई दिवस के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के द्वारा दशरथ माँझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता के रूप में श्री जिवेश कुमार, माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्रीमती वन्दना किनी, अपर मुख्य सचिव, श्रम संसाधन विभाग, श्री संदीप कुमार पुडकलकट्टी, सचिव, श्रम संसाधन विभाग, श्री आलोक कुमार, विशेष सचिव, श्रम संसाधन विभाग एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री श्रम संसाधन विभाग द्वारा मई दिवस की महत्ता एवं देश एवं राज्य के विकास में श्रमिकों की भागीदारी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
श्रीमती वन्दना किनी, अपर मुख्य सचिव, श्रम संसाधन विभाग द्वारा विभागयीय योजनाओं एवं श्रम अधिनियमों के प्रवर्त्तन सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों की जानकारी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रमिकों को दी गयी। इस अवसर पर राज्य के प्रमुख कल-कारखानाओं में उत्कृष्ट कार्य कर रहे श्रमिकों को उनके नियोजकों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। कुल 50 से अधिक कारखाना श्रमिकों को उनके नियोजकों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत 100 से अधिक लाभार्थियों को माननीय मंत्री के द्वारा अनुदान प्रदान किया गया। इन लाभार्थियों को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाएँ यथा-विवाह के लिए वित्तीय सहायता, नगद पुरस्कार, मृत्यु लाभ इत्यादि योजनाओं के अन्तर्गत लाभ प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। तिरहुत प्रमंडल, पटना प्रमंडल, शिवहर, पूर्वी चम्पारण एवं अररिया जिला के पदाधिकारियों को माननीय मंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री डा० वीरेन्द्र कुमार, संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।