दिसपुर (आसाम): पश्चिम कारबी आंगलोंग ज़िले के कइयों गॉव मैं हाथी और मानव के बीच संघर्ष जारी है। कई दिनों से जंगली हाथियों का झुंड एक गॉव से दूसरे गॉव मैं अपना भोजन के लालश मैं सैकड़ो हेक्टेयर गन्ना और धान फसलों को नस्ट किया।
मिली सूत्र जानकारी से यह घटना खेरोनी थाना और खेरोनी दखिन वन विभाग कार्यालय से करीब 12 किलोमीटर दुरी पर हुआ है और उस समय हाथियों का झुंड का आगमन गांव मैं पता चलते ही किसान अपनी फसलों को रक्षा करने के लिए निकल पड़े उस वक़्त करीब सवा सात बजा रहा था। इस बीच हाथियों का झुंड जब जिरिबासा गांव मैं प्रवेश करते ही एक किसान की जाने ली।