देवरिया (आशुतोष यादव): जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी बैंकर्स एवं इससे जुडे विभागो को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बैंक/वित्त पोषित योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुॅचाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि आर्थिक स्वालम्बन का प्रमुख आधार बैंको की वित्त पोषित योजनाये होती है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता नही होनी चाहिये। जिलाधिकारी श्री निरंजन विकास भवन के गांधी सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समिति के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, ओडीओपी सहित विभिन्न बैंक पोषित योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि लक्ष्यपूर्ति के जो भी गैप हो उसे प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिए जायें। आयोजित बैठक के दौरान ही कल 31 मार्च को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त होने वाले अग्रणी बैंक प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम के दौरान उन्हे जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, डीसी एनआरएलएम बीएस राय, डीएसटीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पीएन सिंह आदि के द्वारा उन्हे पुष्पगुच्छ, माल्यार्पित व अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही अधिकारियों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गयी।जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि पदनाम के अनुरुप उन्होने लीड शब्द को पूर्णतः चरितार्थ करते हुए बैंकर्स गतिविधियों व वित्त पोषित योजनाओं को क्रियान्वित करने में अपनी अहम भूमिका निभायी है। श्री श्रीवास्तव वास्तव में बैंकर्स योजनाओं में स्थापित कीर्तिमान के सूत्रधार रहे है। ये बैंकर्स के रुप में विशेषज्ञ की भूमिका में रहे है। इनके कार्य दक्षता व्यवहारिकता से गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिरकण, रोजगार/ ऋणपरक योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति में काफी सफलता मिली। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ श्री श्रीवास्तव का समन्वय अद्भुत रहा है। इस समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय द्वारा किया गया।