24 अप्रैल को होगा बधाई समारोह, चार जिलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों होंगे शामिल
कालाहांडी (गाजिंद्र साहू): केसिंगा स्थित यदु न्यूज नेशन कार्यालय में आज कालाहांडी जिला युवा यादव महासभा की तैयारी बैठक हुई। जिला युवा यादव महासभा के अध्यक्ष गोविंद बनछोर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कालाहांडी जिला यादव महासभा के महासचिव संजय कुमार धंगड़ामाझी, जिला उपाध्यक्ष और केसिंगा एनएसी अध्यक्ष नृपराज यादव, केसिंगा जिला परिषद सदस्य नरोत्तम भाटी ने भाग लिया। त्रिस्तरीय पंचायतीराज चुनाव और अगले कुछ दिनों में होने वाले उपचुनाव में जीत के लिए 24 अप्रैल को केसिंगा में बैठक होनी है। यह भव्य स्वागत समारोह में कालाहांडी, बलांगीर, सोनपुर, नबरंगपुर, नुआपड़ा और बरगढ़ जिलों से निर्वाचित यादवों को कालाहांडी जिला युवा यादव महासभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बैठक में कालाहांडी जिला युवा यादव महासभा उपाध्यक्ष सुनील कुमार धंगड़ामाझी, डाकेश्वर लहजल, कृतिबास बेमाल, जिला युवा यादव महासभा महासचिव लिंगराज बेहेरा, उपसचिव त्रिलक्ष नाएक, कोषाध्यक्ष संतोष बाग, मीडिया प्रकोष्ठ समन्वयक सुरथ हेर्ना, लांजीगढ़ प्रखंड युवा यादव महासभा अध्यक्ष डिलेश कुमार नाग, धर्मगढ़ प्रखंड युवा यादव महासभा अध्यक्ष लवणी राउत, युवा यादव प्रकाश बनछोर उपस्थित थे और चर्चा में शामिल हुए।