गया: ए पी कॉलोनी गया मैं अपैक्स क्लासिक के सभागार में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला इकाई गया की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष इंजीनियर अमर कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में डॉक्टर संजय कुमार यादव एमबीबीएस ऑर्थो मनोज यादव उर्फ भोला यादव रामाश्रय प्रसाद यादव युवा यादव महासभा और अहीर रेजिमेंट के लिए समर्पित डॉक्टर बबन यादव कुछ प्रखंड के पूर्व प्रमुख कल्लू यादव नगर प्रखंड के पिंकू यादव कृष्ण लीला के संयोजक अमित यादव नौरंगा गया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद यादव सहित दो दर्जन से अधिक समर्पित यादव महासभा के कार्यकर्ता की बैठक हुई। इस बैठक में अहीर रेजिमेंट की मांग शिक्षा में जागरूकता लाने श्रीवास्तव आर्थिक दृष्टिकोण से संपन्न बनाने जैसे कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। जून 2022 के अंतर्गत संपूर्ण जिला कमेटी और गया जिला के 24 प्रखंडों में यादव महासभा के गठन की तिथि निर्धारित की गई। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ विनोद कुमार यादव इंदु पूर्व विधायक ने समाज में जागरूकता लाने आपकी वैमनस्य झगड़ा को खत्म करने जैसे सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूकता लाने का विचार दिए। आपसी झगड़े को खत्म करने दहेज प्रथा लड़कियों में शिक्षा व्यवस्था की जागरूकता लाने पर बल दिए। 17 मार्च 22 कटक उड़ीसा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पारित प्रस्ताव को अगली बैठक में बताया जाएगा। जाके यादव महासभा के 5 साथियों के साथ कटक में जाने की जानकारी दी ।