पटना (रामजी प्रसाद): वैश्य यूनाइटेड फ्रंट ने दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष जदयू के प्रदेश सचिव दीपक कुमार मेहता का अपराधियों के द्वारा जघन्य हत्या किये जाने के विरोध में वैश्य यूनाइटेड फ्रंट दानापुर के आवाहन पर संपूर्ण व्यवसायी वर्ग के द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान को स्वतः ऐतिहासिक बंदी कर एवं उनके अंतिम शव यात्रा में हजारों की संख्या में शामिल होकर बेलगाम अपराधियों एवं पुलिस की निष्क्रियता के विरुद्ध सड़क पर उतर कर विरोध जताने के लिए वैश्य यूनाइटेड फ्रंट की ओर से सादर आभार व्यक्त करता है साथ ही साथ दीपक कुमार मेहता के कातिलों को अविलंब गिरफ्तार कर एसपीडी ट्रायल करवा कर सजा दिलाने के लिए वैश्य यूनाइटेड फ्रंट राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से यह मांग करती है ।

वैश्य यूनाइटेड फ्रंट को महसूस होता है कि दानापुर के व्यवसाई को अब अपनी हक, अधिकार एवं जानमाल की रक्षा के लिए वह वैश्य यूनाइटेड फ्रंट के बैनर तले एकजुट होकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने को तैयार रहेगी और दीपक कुमार मेहता के परिवार को भी आश्वस्त करना चाहेगी कि जब तक दीपक मेहता जी के कातिलों को उनके अंजाम तक न पहुंचा दिया जाए तब तक वैश्य यूनाइटेड फ्रंट सड़क से सदन तक अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी ।

