केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त राशन योजना की अवधि सितंबर माह तक बढ़ाई गई, राष्ट्रीय लोजपा ने बताया फैसले स्वागत योग

वैशाली: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्न योजना के तहत 6 महीना की अवधि सितंबर माह तक बढ़ाकर किया गया। इस फैसले को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने फैसले का स्वागत करते हुए ऐतिहासिक कदम बताया जिससे गरीब हम असहाय व्यक्ति को काफी मदद मिलेगा। इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को राशन कार्ड के अलावा 5 किलो अतिरिक्त अनाज दिया जाएगा। इस योजना का लाभ देश के कोई भी कोना में उठाया जा सकता है। इससे बिहार के करीब 8 करोड़ 75 लाख साथ ही साथ पूरे देश के 80 करोड़ जनता को इसका पूरा लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा इस तरह का ऐतिहासिक कदम उठाने का मकसद यह था की यूक्रेन संकट से देश की महंगाई बढ़ रही थी जिसे गरीब पर आर्थिक बोझ न पड़े और इससे गरीबों को सहूलियत के साथ-साथ इसका पूरा लाभ मिलेगा। भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने ऐतिहासिक कदम बताते हुए उन्हें बधाई दी साथ ही साथ बिहार के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं हाजीपुर लोकसभा के सांसद केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस जी को भी बधाई दी है। फैसले का स्वागत करने में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार,‌ शिवनाथ पासवान, कामेश्वर सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, वरिष्ठ नेता चंदन गांधी, घनश्याम कुमार दाहा पारसनाथ गुप्ता, जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, सुनील सिंह, गौरी शंकर पासवान, प्रकाश कुमार चंदन, मनोज कुमार, विमल ठाकुर, इंद्रभूषण ठाकुर, धर्मेंद्र पासवान, सतनारायण शर्मा, विवेक भारती सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in