● आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो तथा पालिका के सफाई नायकों को टीकाकरण से वंचित लोगो को वैक्सीनेशन कैम्पों तक लाकर टीकाकरण कराये जाने का दिया निर्देश
देवरिया, (आशुतोष यादव): जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नगरपालिका क्षेत्र देवरिया अन्तर्गत आज हो रहे टीकाकरण कार्य के चार स्थानों पर वैक्सीनेशन शिविर का निरीक्षण कर टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो तथा पालिका के सफाई नायकों को टीकाकरण से वंचित लोगो को वैक्सीनेशन कैम्पों तक लाकर टीकाकरण कराने हेतु समुचित निर्देश दिया एवं उन्होने पालिका के सभासदो से अपेक्षा किया कि वे ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जो सूची दी गयी है, उसके अनुसार टीकाकरण से वंचित लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करावें तथा विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं व बीमार चल रहे व्यक्तियों व वरिष्ठ नागरिको को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करावें। जिलाधिकारी ने देवरिया खास स्थित काली मन्दिर प्रांगण में, रामनाथ देवरिया स्थित दानोवीर बाबा के स्थान के पास, न्यू कालोनी दक्षिणी स्थित जलकल परिसर प्रांगण में तथा अबुबकर नगर दक्षिणी स्थित नगर पालिका परिषद, देवरिया कार्यालय में हो रहे वैक्सीनेशन कार्यो का जायजा लिया। अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के छः वार्डों में कोविड-19 वैक्सीनेशन मेगा कैम्पों का संचालन हो रहा है जो अगली तिथि तक जारी रहेगा। निरीक्षण टीम में पालिका के सफाई निरीक्षक श्रद्धानन्द, राजीव कुमार शुक्ला, सफाई लिपिक काशीनाथ पाण्डेय व पालिका कर्मी राजन सिंह आदि उपस्थित रहे।