देवरिया, (आशुतोष यादव): मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने श्रम विभाग की संचालित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता निष्पक्षता के साथ पात्र जनो तक पहुॅचाएं जाने एवं उसका सफलीभूत क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। उन्होने कहा है कि श्रम विभाग की योजनाएं वस्तुतः जरुरतमंदों से जुडी होती हैं। इसमें किसी भी स्तर पर कोई कोताही नही होनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी श्रम विभाग के कार्यो की समीक्षा विकास भवन के गांधी सभागार में कर रहे थे। उन्होने ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिकों का पंजीकरण कराये जाने पर बल देते हुए कहा कि सभी ब्लाकों में इसके लिए शिविर लगाये जाये और माइक्रो प्लान तैयार कर अधिक से अधिक श्रमिको का पंजीकरण कराया जाये। प्रयास हो कि जनपद की रैंकिंग इसमें प्रथम रहे। उन्होने बाल श्रम, प्रधानमंत्री श्रमिक मानधन योजना में भी सक्रियता के साथ कार्य किए जाने का निर्देश दिया। इस बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।