देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ चिन्मय पांडया का गायत्री परिवार मैनपुर कांडेकेला द्वारा फुलो की बारिश से स्वागत किया

● गायत्री परिवार द्वारा खुमरी पहनाकर व हल स्मृति चिन्ह भेटकर किया सम्मान

छत्तीसगढ़: तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर एवं कांडेकेला शक्तिपिठ व ओडिसा चंदाहांडी मोतीगाव में देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति डाॅ चिन्मय पांडया जी का आगमन हुआ। इस दौरान गायत्री परिवार मैनपुर व क्षेत्र भर के लोगो ने उनका फुलो की बारिश कर आत्मीयता के साथ स्वागत किये। ज्ञात हो कि शांतिकुंज स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत ओड़िशा मे 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ मे शामिल होने के पश्चात लौटते वक्त मैनपुर पहुंचे कुलपति डाॅ चिन्मय पांडया जी का नवनिर्माणाधीन गायत्री मंदिर मैनपुर के सामने उनका स्वागत किया गया। इस दौरान नवनिर्माणाधीन गायत्री मंदिर मे गायत्री परिवार के सदस्यो के साथ मूलाकात किया तथा क्षेत्र के गायत्री परिवार के सदस्यो ने गायत्री मंदिर मैनपुर के निर्माण के पश्चात गायत्री शक्तिपीठ आदिशक्ति मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे आने के लिए उन्हे निमंत्रण दिया निमंत्रण को श्री पांडया जी ने स्वीकार करते हुए आने की बात कही है। इस दौरान श्री पांडया जी को स्मृति चिन्ह भेट किया गया।


इस मौके पर प्रमुख रूप से गायत्री परिवार के प्रमुख कार्यकर्ता , उमाशंकर हंसराज, केनुराम यादव, कुमार सिंह शांडिल ,दिलीप सिन्हा, डोमार सिंह सिन्हा,शिवकुमार यादव , मकरध्वज यादव, घनश्याम साहू, पवन यादव, जुगेश्वर यादव, अनुज कुमार ठाकुर, महेश बघेल, अरुणा यादव , प्रमिला साहू, देवअाहुति यादव, देवकुमारी यादव, मंजुला यादव, रुकमणी यादव, देवकुमारी बंछोर,भुवने यादव, शिवराज यादव, जगदीश राजपूत, परदेशी यादव, सुखराम चक्रधारी, मुरलीधर यादव, गणेश पटेल, सुंदर विश्वकर्मा, गजेन्द्र साहू, जशवंत निषाद, हेमसिंग नेताम, पुनारद पटेल, युवा प्रकोष्ठ ब्लाॅक समन्वयक सवितानंद साहू, तुषार बारिक, खगेश्वर साहू, पंचूराम साहू, पुरूषोत्तम कश्यप, जगदीश साहू, दुलेश नेताम, जागेश्वर विश्वकर्मा, देवकी तिरधारी, राधिका साहू, कुमारी पटेल, भगवती श्रीवास्तव, अमृतबाई, हीराबाई पटेल, प्रेमकुमार साहू, कुंतीबाई, जीराबाई साहू, रूखमणी नागेश, तोरण साहू, बजरंग यादव, दिनेश यादव, सुकचंद ध्रुव, बहुरराम, सखाराम, राधेश्याम, बलियार, शंकरलाल, नारद पटेल, जैतराम, फुलसिंग, देवीसिंग, टीकम, फागचंद, शंकर विश्वकर्मा, मोहन, सुखनाथ, गोवर्धन विश्वकर्मा, सुंदर, हेमलाल, हेमसिंग, अनिता, भारती, नूतन, लक्ष्मी, विरेन्द्र, नंदकिशोर पटेल सहित बड़ी संख्या मे गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *