● दीगर प्रांत उड़ीसा से आ रहें अवैध कबाड़ समान से भरे ट्रक को किया गया जप्त,पायें जाना कबाड़ समान का कुल वजन 14260 कि.ग्रा कुल किमती 26,27,800 रुपये,एक आरोपी को समान के साथ कि गया गिरफतार
गरियाबंद: पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर ठाकुर के दिशा निर्देश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रुपेश डाण्डे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल व थाना देवभोग पुलिस को आज टाऊन पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि उड़ीसा तरफ से एक ट्रक जिसका नंबर CG – 07 AV – 8181 है , जिसमें अवैध रूप से कबाड़ का सामान आ रहा है कि सूचना पर गवाहों को साथ लेकर देवभोग थाना गेट के पास हमराह स्टॉफ एवं गवाहन के साथ मुखबीर के बताये ट्रक का इंतजार किया गया कुछ देर बाद उक्त ट्रक आने पर ट्रक को रोककर ट्रक के ड्रायवर का नाम व पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम नित्यानंद हंस पिता फकीर हंस उम्र 40 वर्ष साकिन शौसिया थाना गोलामुण्डा जिला कालाहाण्डी ( उडीसा ) का रहने वाला बताया।
जिससे मुखबीर सूचना से अवगत कराते हुयें पूछताछ करने पर ट्रक में अवैध रूप से लोहे का सामान लोड होना बताने पर ट्रक में भरे सामान को खोलकर तस्दीक करने पर कढाई का चादर सायकल का रिंग कटिंग युक्त एवं लोहे का अन्य सामान कटिंग युक्त होना पाया गया कि उक्त ट्रक को डोहेल में स्थित घरमकांटा में वजन कराया गया , ट्रक में कुल 14260 किग्रा कुल किमती 26,27,800 रुपये का भरा होना पाया गया जिसे थाना लाकर ट्रक ड्रायवर नित्यानंद हस को ट्रक में लोड अवैध सामान के संबंध में धारा 91 जाफो का नोटिस देकर वैध कागजात मांग करने पर उक्त सामान के संबंध में कोई भी बैच दस्तावेज नहीं होना नोटिस में लेख किये जाने से उक्त ट्रक में लोड सामान चोरी की संपत्ति होने के अंदेशा होने पर गवाहों के समक्ष ट्रक 8181 एवं ट्रक में लोड सामान को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समझ जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।
आरोपी नित्यानंद इस पिता फकीर हंस उम्र 40 वर्ष साकिन शोसिया थाना गोलामुण्डा जिला कालाहाण्डी ( उडीसा ) के द्वारा अपराध धारा 41(1+4) crpc 379 ipc का घटित करना पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया , तथा गिरफतारी की सूचना उनके परिजनों को दी गई व आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल , प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा आरक्षक देवेन्द्र सोनवानी , कमल मरकाम , राकेश नाग , गजेन्द्र सोनवानी , अरविंद जाटवर , जगमोहन कश्यप , विनोद सिंह राजपूत की सराहनीय भुमिका रही ।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation