प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): भौतिक सुख सुविधा की लालसा भरे इस दौर मे अपने वर्तमान की चिन्ता न करते हुए बिरादरी के भविष्य के लिए जद्दोजहद करने वाला व्यक्ति किसी भी बिरादरी के लिए नेतृत्व नही बल्कि नायक होता है। ऐसे ही बिरादरी के नायक एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव जी जिन्होंने लम्बे समय से जिले मे बिरादरी के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए हमेशा बिरादरी के बीच खड़े रहते है और उन्ही चन्द्र कान्त यादव जी का आज जन्मदिन है। बधाई और शुभकामना प्रेषित करने के साथ-साथ हम सभी को यह सोचना चाहिए कि आखिर बिरादरी के लिए सिर्फ एक अकेला बिरादरी कब तक आपकी आवाज बनेगा। उस आवाज को आप सभी की आवाज की जरूरत है। जरूरत है समाज के रचनात्मक कार्य तेजी लाने की जरूरत है। चन्द्र कान्त यादव जी की समाज के प्रति सराहनीय सोच पर साथ देने की और सहयोग करने की आप सभी के पास जब भी समय मिले एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव जी से मिलिए जरुर और आपको चर्चा के दौरान ही यह स्पष्ट हो जायेगा की यह व्यक्ति बिरादरी के समाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक उत्थान के लिए किस कदर चिन्तित है और बिरादरी के लिए क्या-क्या योजना है और किस किस योजना पर काम चल रहा है। जिले मे बिरादरी के साथ जहा भी अन्यथा हुआ है यह व्यक्ति वहा अपनी टीम के साथ पहुंचा है। यथा संभव मदद की और बिरादरी को न्याय दिलाने का काम किया। जब तक बिरादरी से आपका भावनात्मक लगाव नही होगा यकीन मानिए स्वाजातीय प्रेम सिर्फ सोशल मीडिया या फिर आपसी चर्चे तक ही सीमित रहेगा इसलिए आप सभी से निवेदन है कि भावनात्मक लगाव बिरादरी से रखिए और एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव जी का साथ दीजिए।