प्रतापगढ़, (सुरेश यादव): जिले से दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने बस्ती जनपद में पहुंचे मुकीम पत्रकार। जनपद बस्ती में मोहम्मद मुकीम पत्रकार/अधिवक्ता ने उत्तर प्रदेश में 30 वीं यू पी मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में 800 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले के साथ-साथ पत्रकार समाज एवं अधिवक्ता समाज का नाम रोशन किया है।
यह सूचना घर वालों व दोस्तों को हुई तो सभी ने खुशी का इजहार किया इस प्रतियोगिता में मुकीम पत्रकार को गोल्ड मेडल के साथ प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए भिवंडी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फजले खान, यदुवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र कान्त यादव, बरिस्ता विकास मंच के सुरेश यादव ने बधाई दी है।
I am extremely impressed along with your writing skills as neatly as with the layout to your blog. Is that this a paid subject matter or did you customize it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it’s uncommon to look a nice blog like this one these days!