रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के आठ पुलिस अफसरों का हुआ ट्रांसफर एक जिले से दूसरे जिले। गरियाबंद जिले के एस एस पी श्रीमती पारुल माथुर जी के जगह पर अा रहे है, श्री झाड़ू राम ठाकुर जी सहायक पुलिस महानरीक्षक अब गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक के रूप में पद ग्रहण करेंगे। श्रीमती पारुल माथुर जी ने एस, पी से एस, एस पी में प्रमोशन होने के बाद गरियाबंद जिले की महिलाओं में बहुत ही खुशी की लहर उठी थी और माथुर जी ने महिलाओं की हौसला बुलंद एवं निडर साहसी बनने का सीख दिए थे।
गलत काम करने वालों अपराधियों को कड़ी कार्रवाई करते थे । गरियाबंद जिले में प्रदेश स्तरीय महिला जागृति सम्मेलन में भी माथुर जी की बड़ी योगदान रहा । जिले के सभी आमजनता एवं महिलाओं ने पारुल माथुर जी को हृदय दिल से धन्यवाद दे रहे है।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation