गरियाबंद: भारतीय समाज सेवा संस्था के जिला अध्यक्ष बने उमेश यादव को भारतीय समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल यादव जी के अनुसंशा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री दिल दार सिंह खुटे एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश यादव एवं प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री नासिर अंसारी जी के सहमति से मनोनीत किया गया एवं बिलासपुर संभाग अध्यक्ष श्री अशोक यादव एवं रायपुर संभाग उपाध्यक्ष श्री भवर नागेश जी एवं भारतीय समाज सेवा संस्था के सभी पदाअधिकारी एवं सदस्यों ने ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।
जिला अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा भारतीय समाज सेवा संस्था के जितने भी उद्देश्य है। उसी उदेश्य को हम सभी समाज सेवा संस्था के पदा अधिकारियों ने मिलकर पूरे प्रदेश एवं हर जिला मुख्यालयों एवं ब्लॉक में प्रचार प्रसार करते हुए हर गांव, घर तक पहुंचाएंगे हमारी संस्था की उदेश्य को ।
● भारतीय समाज सेवा संस्था के प्रमुख उद्देश्य
( 1 ) रेप दहेज कन्या भ्रूण हत्या भ्रष्टाचार इन घिनौने कृत्य को जड़ से उखाड़ फेंकना।
( 2 ). समाज के सामान्य व अल्पसंख्यक बालक एवं बालिकाओं हेतु सिलाई कढ़ाई।
( 3 ) सामाज मे ब्यापत छुआ छूत ऊंच-नीच तथा जाति धर्म की वसमता को समाप्त के लिए , ब्यापक प्रचार व प्रसार करना ।
( 4 ) अधिकारों की जानकारी देना वह विधिक सहायता के लिए शिविरों का आयोजन करना ।
( 5 ) समाज को साक्षर बनाने के लिए सर्व शिक्षा शिक्षा गारंटी योजना के बारे में लोगों का ज्ञान कराना वह , बौद्धक शिक्षा का ज्ञान करवाना ।
( 6 ) शारीरिक तथा मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तियों हेतु कल्याणकारी कार्यों का संपादन करना तथा इन लोगों के रहने के लिए निशुल्क आश्रम बनाना ।
( 7 ) संस्था के माध्यम से अल्पसंख्यक हरिजन अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति सामान्य जाति के बालक एवं बालिकाओं हेतु शिक्षा के साथ-साथ सरकार से अनुमति लेकर तकनीकी शिक्षा का ज्ञान करवाना वह औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्यों का करना ।
( 8 ) शराब वह मादक पदार्थों का सेवन करने वालों की लत छुड़ाने के लिए सरकार के कार्यक्रमों के अनुसार नशा उन्मूलन एवं पुनर्वास केंद्र स्थापित करना एवं अवैध रूप से बिक रही शराब को बंद करवाना ।
( 9 ) दहेज प्रथा एवं अंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करना ।
( 10 )निर्धन तथा कमजोर वर्ग की बालिकाओं के लिए निशुल्क छात्रावास वाचनालय आम जनता के उपयोग के लिए , धर्मार्थ कम्युनिटी हॉल बरात घर वृद्ध आश्रम महिला आश्रम अनाथालय प्याऊ धर्मार्थ डिस्पेंसरी व निशुल्क स्टूडियो रात्रि निवास मुक वधीरो को कल्याण हेतु समस्त कायक को प्रचार व प्रसार करना ।
( 11 ) निर्धन तथा कमजोर वर्ग की बालिकाओं के लिए निशुल्क छात्रावास वाचनालय ।
( 12 )कोई भी महिला अगर किसी भी समस्या या किसी भी समस्या से परेशान है तो हमारी संस्था उसे 24 घंटे के अंदर महिला की समस्या का निराकरण करवाएगी ।
( 13 ) अगर किसी को ब्लड की आवश्यकता है तो संस्था तुरंत उपलब्ध करवाएगी।
( 14 ) गरीब परिवार में किसी बेटी की शादी है और वह शादी का खर्चा नहीं उठा सकती तो हमारी संस्था उसकी सहायता करेगी एवं और भी कई अनेक प्रकार के उद्देश्य को लेकर चल रही है भारतीय समाज सेवा संस्था।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation