केसिंगा: परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि जिनेश कुमार जी ठाना 3 के दर्शन करने केसिंगा तेरापंथ भवन पहुंचे भारतीय जनता पार्टी ओडिशा प्रदेश के मुख्य सचिव एवं भूतपूर्व विधायक श्रीमाम रबी नायक, प्रदेश सचिव श्रीमान सीमांचल खटई, बलागीर जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमान सिबाजी मोहन्ती, टीटलागढ़ रेल विभाग से डी:आर: यू:शी:शी: सदस्य श्रीमान राजेश अग्रवाल, भारती जनता युवा मोर्चा सदस्य नरसिंह सिंघ, बोलांगीर सांसद के टीटलागढ़ प्रतिनिधि श्रीमान गुलाब सोनी, भारतीय जनता युवा मोर्चा बोलांगीर जिले के मुख्य सचिव श्रीमान पवित्र साहू, बोलांगीर सांसद के बागोमुंडा ब्लॉक प्रतिनिधि श्रीमान अर्जुन यादव, भाजपा के बोलांगीर जिला कार्यालय सचिव श्रीमान अजू शर्मा, थबीर थानापति, सनातन साहू समेत अन्य भाजपा सदस्य गण।
मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने मंगल पाथ्य प्रदान करते हुए अहिंसा परमो धर्म, नेतिक्तिका, सद्भावना एवं नशा मुक्ति के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही देश प्रेम और देश की अखंडता में कार्यकर्ताओ के कर्तव्य से अवगत करवाया। रबी नायक, सीमांचल खटई एवं राजेश अग्रवाल ने भी अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुति की। स्थानीय सभा अध्यक्ष श्रीमान मंगत राम जैन ने सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।आगंतुक सभी महानुभावों को समान रूप में पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी की साहित्य एवं स्मृति चिन्ह भेंट स्वरुप प्रदान किया गया।
इस अवसर पर ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष एवं भाजपा के बालंगीर जिला सचिव श्रीमान मुकेश कुमार जैन, प्रांतिय सभा महामंत्री अनूप कुमार जैन, स्थानीय सभा उपाध्यक्ष नंदकिशोर जैन, सचिव जय भगवान जैन, सह सचिव अजीत प्रसाद जैन एवं प्रांतीय सभा डिजिटल मीडिया प्रभारी श्रीमान मयंक जैन की गरीमा मई उपस्थिति थी।
कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation