धर्म गुरुओं के साथ मा0 राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल संवाद
धर्म गुरुओं ने महामारी से इस लड़ाई में जिला प्रशासन को पूरा सहयोग देने का दिया आश्वासन
देवरिया: मा0 राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धर्म गुरुओं से सीधे संवाद कर उनसे कोरोना महामारी से बचाव और संक्रमण को रोकने में सहयोग की अपील किया गया।
एनआईसी में डीएम आशुतोष निरंजन की उपस्थिति में धर्म गुरुओं ने मा0 राज्यपाल, मा0 मुख्यमंत्री, एसीएस हेल्थ तथा धर्म गुरुओं द्वारा दिए गए सुझावों, निर्देशों एवं अपील को सुना।मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी धर्म गुरुओं का आभार प्रकट करते हुए विगत दिनों की भांति पुनः कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करने की अपील की गई।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने वीसी में उपस्थित धर्म गुरुओं से कोविड-19 से बचाव को लेकर सहयोग करने तथा सभी धर्म गुरुओं से कोविड-19 के प्राविधानो का पालन कराये जाने हेतु अपील जारी किए जाने को कहा। उन्होने कहा कि आप सभी का अपील अत्यन्त ही महत्वपूर्ण होगा। इससे श्रद्धालुओं, अनुयायियों व जनमानस के लिए वह काफी प्रेरणादायी होगा। उन्होने कहा कि कोविड-19 की इस लडाई में सभी का सहयोग जरुरी है। उन्होने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलो पर जो श्रद्धालु आते है, उन्हे निर्देशों के प्रति जागरुक व प्रेरित किया जाये, जिससे कि इस बीमारी के प्रकोप से सभी को बचाया जा सके और सभी नागरिको के स्वास्थ की रक्षा की जा सके। उन्होने सभी आये धर्मगुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी धर्म गुरुओं द्वारा जिला प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करने के साथ ही कहा गया कि हम सभी जिला प्रशासन के साथ है, इस बीमारी को रोकने में जो भी अपेक्षायें होगी, उसके अनुरुप हम सभी लोग सदैव अपनी सहभागिता देगें। आयोजित इस वीडियो कान्फ्रेसिंग में उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, बालाजी मन्दिर के धर्माचार्य राज नारायण आचार्य, दामोदर दास ग्रन्थी, फादर राय, पंकज तिवारी, श्रीनिवास पाण्डेय हनुमान मन्दिर, अन्जुमन इस्लामिया के अध्यक्ष जलालुद्दीन सहित विभिन्न धर्मो के धर्म गुरु आदि उपस्थित रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation