अनन्त महिमा शक्ति गौसेवा केंद्र कांडसर में वार्षिक महिमा मेला

देवभोग: गरियाबंद जिले के आदिवासी विकास खंड मैनपुर के वनांचल पर स्थित ग्राम कांडसर जहां बाबा उदय नाथ जी की सानिध्य में अनंत महिमा शक्ति सागर गौ सेवा केंद्र स्थित है इसे केंद्र में पूर्ण रूप से गौ माता के सेवा के साथ आयुर्वेद से उपचार दवा, स्वास्थ्य सेवा, जन उपदेश, धार्मिक कार्यक्रम, जैसे अनेक अनुष्ठान बाबा उदय नाथ जी के आश्रम में वार्षिक तौर पर होते रहते हैं इस कड़ी में आज है ग्राम कांडसर पर बाबा उदयनाथ जी की आश्रम परिसर में भव्य अनंत महिमा शक्ति सागर गौ सेवा केंद्र पर covid 19 के मदयनज़र जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के नियमों को पालन करते हुए सात्विक ढंग से गांव वालों द्वारा मिलकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक महिमा मेला का आयोजन किया गया इस आयोजन में गौ माता की विशेष पूजा विधान किया गया साथ ही पूरे नगर को भ्रमण करके श्रद्धालुओं भव्य रुप से गौ माता की जयकारा के साथ झुमते झुमते पूरे आश्रम परिसर की परिक्रमा किए श्रद्धालु गण बाबा उदयनाथ जी के गौमाता सेवा केंद्र कांडसर पर शामिल हो कर गौ सेवा के पुण्य लाभ


बाबा उदयनाथ जी व इलाके के ग्रामीणों से गहरा संबंध

बाबा उदय नाथ जी के द्वारा इलाके में जन उपदेश से धार्मिक अनुष्ठान धर्म के प्रचार व प्रसार में बाबा जी के सर्वोच्च स्थान रहा है आध्यात्मिक दृष्टिकोण से बाबाजी का जगह इलाके में सबसे पहले जाना जाता है बाबा उदय नाथ जी इलाके की हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में शरीक को होकर लोगों को जीवन के सार तत्व आध्यात्मिक ज्ञान व आयुर्वेदिक की गुणकारी लाभ के साथ जीवन की मूल तत्वों की ज्ञान जन जागरण हितोपदेश लोगों पर अर्पित करते हैं शिक्षाप्रद कथा के जरिये बाबा जी भटके हुए लोगों को पथ प्रदर्शक का काम बखूबी कर रहे है जिससे लोगो द्वारा भी बाबा जी को आदर्श मानकर मान-सम्मान आदर सत्कार करते है इलाके के में बाबा उदयनाथ और ग्रामीणों का सम्बंध काफी गहरा संबंध नज़र आता है


वार्षिक महिमा मेला 2021 का आयोजन

ग्राम कांडसर में बाबा उदय नाथ जी के आश्रम परिसर पर वार्षिक महिमा मेला हर वर्ष होली के आसपास मनाया जाता है इसकी खासियत गौ माता की पूजा करना होता है और नगर परिक्रमा के साथ गौ सेवकों की पूजा किया जाता है इस दरमियान श्रद्धालु उपस्थित होकर हर्षोल्लास के साथ गौमाता को विधिपूर्वक बाबा जी की गौशाला में भर्ती किया जाता है और इस तरह कई विधि विधान नियमों का पालन करते हुए इसे इस कार्यक्रम को श्रद्धालुओं और लोगों की उपस्थिति ।

तीन दिवसीय कार्यक्रम मौजूदा दौर पर एक दिन में समापन

इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन करते हुए वार्षिक महिमा मेला कार्यक्रम को आयोजन किया गया था जिसके तहत मास्क अनिवार्य किया गया था साथ ही सैनिटाइजर का उपयोग भी अनिवार्य किया गया था और सात्विक ढंग से मनाया गया है यह वार्षिक महिमा मेला यूं तो काफी दूर-दूर से उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के व देश के कोने-कोने से लोग इसमें शामिल होने पहुंचते हैं पर इस बार के मौजूदा हालात विपरीत परिस्थितियों के चलते संक्रमण के खतरे को देखते हुए सीमित रूप से मेला को संपन्न किया गया ।यह मेला हर वर्ष तीन दिन तक आयोजन होता हैं पर आज प्रथम दिवस पर नगर भ्रमण का और गौ माता की स्वागत का कार्यक्रम होने के पश्चात ही कोरोना के मदयनज़र एक ही दिन में सम्पन्न किया गया आगामी दिनों में अब कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।


बाबा उदय नाथ जी के बयान

बाबा उदय नाथ जी मीडिया से रूबरू होकर बताएं कि गौ माता ही उनका परम धर्म है गौमाता से ही सृष्टि की उपार्जन हो पाया है एक माँ जो हमें जन्म देता है और एक मां जो हमें पालता है मां का ममता का कोई मोल नहीं है दुनिया में इसी तरह मनुष्य के जीवन में गौमाता का अभिन्न रिश्ता है नाता है और हम इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं साथ ही आयुर्वेदिक के क्षेत्र में भी लोगों को सही जागरूकता दे रहे हैं ताकि लोग आजकल के केमिकल युक्त दवाओं का उपयोग करके अपना सेहत खराब ना करके आयुर्वेद के इलाज कर सके और बेहतर स्वास्थ्य का लाभ ले सके वहीं बाबा जी ने इस कार्यक्रम को लेकर बताएं कि इस बार कोरोना के संक्रमण के चलते सीमित रूप से मनाया जा रहा है गांव वाले द्वारा ही एक दूसरे के सहयोग से सात्विक ढंग से वार्षिक महिमा मेला को मनाया जा रहा है।

देवभोग ब्यूरो रमेश निषाद की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *