लखनऊ: खबर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से है, यहां बौद्ध धर्म की कथा वाचिका रजनी बौद्ध के खिलाफ उसराहार पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा मां दुर्गा पर अमर्यादित टिप्पणी, लोगों की भावनाओं को आहत करने और समाज में द्वेष फैलाने को लेकर दर्ज किया गया है। दरअसल, कथावाचिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी समय से वायरल हो रहा था। जिसको लेकर तमाम हिंदू संगठनों की तरफ से कथित कथावाचिका रजनी बौद्ध पर कार्रवाई करने की मांग शासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से की गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
एसपी देहात ओमवीर सिंह ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम तथाकथित कथावाचक रजनी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी वाले वीडियो और सीडी कुछ लोगों की ओर से पेश करते हुए शिकायत की गई थी। प्रारंभिक जांच के बाद आईपीसी की धाराओं में उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल, थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव भीकमपुर निवासी कथावाचिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी समय से वायरल हो रहा था। जिसमें वो हिंदुओं की आराध्य देवी दुर्गा को लेकर अभद्र टिप्पणी करके भावनाओं को आहत कर रही हैं।