इस साल 20 अगस्त को नाग पंचमी है. नाग पंचमी के मौके पर भगवान शिव का आभूषण माने जाने वाले नागों की विधिवत पूजा की जाती है.
संगम नगरी प्रयागराज के यमुना तट पर स्थित तक्षक तीर्थ को नाग पूजा के लिए बहुत ज्यादा शुभ माना गया है.
यहां न सिर्फ नाग पंचमी बल्कि प्रत्येक मास की पंचमी पर इस पावन तीर्थ पर पूजा करने पर कुंडली का कालसर्प दोष और सर्पदंश का भय दूर होता है. तक्षक नाग से जुड़े पावन तीर्थ पर शिव पूजन, रुद्राभिषेक आदि करने का बहुत ज्यादा महत्व है.
नागों से जुड़ा पावन तक्षक तीर्थ प्रयागराज में यमुना तट पर स्थित है. प्रयागराज के दरियाबाद मोहल्ले में स्थित पावन धाम को बड़ा शिवाला कहते हैं. यहां पर सड़क, रेल और वायु मार्ग से पहुंचा जा सकता है.
पद्म पुराण के अनुसार प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तक्षक तीर्थ पर शिवजी का रुद्राभिषेक और पूजा का महत्व है. मार्गशीर्ष, अगहन और सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी पर तक्षक तीर्थ पर भक्त पूजा करने आते हैं.