कोलकाता (वर्धमान जैन): नारी धरती मां का स्वरूप है। जिस प्रकार धरती माता सारे संसार के प्राणियों की निस्वार्थ भाव से रक्षा करती है, ठीक उसी प्रकार आज की नारी अपने घर और प्रोफेशनल कैरियर के बीच सामंजस्य स्थापित कर अपने परिवार का समुचित ख्याल रखती है। उसकी सौम्य मुस्कान बरकरार रखने के लिए दांतों का बड़ा ही महत्व है, जिसको मद्देनजर रखते हुए टीपीएफ साउथ कोलकाता की फेमिना विंग ने अपनी फेमिना मेंबर्स के लिए एक फेमिना डेंटल कैंप एवं मिलन समारोह का आयोजन कोलकाता शहर के जाने माने डेंटल क्लिनिक “DENTASIA”, मिंटो पार्क में मंगलवार, दिनांक 30 अगस्त, 2022 को किया। इस आधुनिक साजसज्जा से बने क्लिनिक का संचालन शहर की सुप्रसिद्ध डेंटिस्ट श्रीमती प्रीति बोथरा एवं उनकी कुशल टीम करती है। प्रीति जी, स्वयं टीपीएफ साउथ कोलकाता की सदस्या है। यह अत्याधुनिक तकनीक से बना क्लिनिक है, जो लोगों के दांतों का बिना दर्द इलाज कर उनके चेहरे पर सौम्य मुस्कान ले आता है।

कार्यक्रम की शानदार शुरुआत नमस्कार महामंत्र के पावन संगान के साथ हुई। टीपीएफ साउथ कोलकाता, फेमिना विंग की संयोजिका श्रीमती कंचन सिरोहिया ने सभी का बड़े ही जोश के साथ स्वागत किया । टीपीएफ साउथ कोलकाता के ओजस्वी और कर्मठ अध्यक्ष श्री आलोक चोपड़ा ने अपने अध्यक्षीय स्वागत व्यक्त्वय में सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए फोरम की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि नारी नाहरी है और वह जगत जननी है और उसे खुद खुश रहने का भी अधिकार है। उन्होंने “टीपीएफ परामर्श” के बारे में विस्तार से बताया कि यह नया आयाम समाज की मदद के लिए है और हम इसे “9916691313 व्हाट्सएप नंबर” पर रजिस्टर करके अपनी लीगल, टैक्सेशन, मेडिकल समस्या का सेकंड ओपिनियन ले सकते है। उन्होंने फेमिना विंग को इस शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई दी और आगे और भी ऐसे कार्यक्रम करने को प्रेरणा दी। इसके पश्चात डॉ प्रीति ने सभी फेमिना मेंबर्स का डेंटल चेकअप किया और अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभी सदस्य इस अत्याधुनिक चेकअप से आश्चर्यचकित थे कि विज्ञान ने कितनी तरक्की कर ली है। सभी लोगों ने अल्पाहार और कॉफी का भरपूर आनंद लेते हुए आपस में अच्छा समय व्यतीत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज जी जानी मानी समाज सेवक श्रीमती तारा देवी सुराना, साउथ कोलकाता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अनिता सुराना एवं अन्य फेमिना सदस्यों का हाथ रहा। फोरम के मंत्री श्री प्रवीण कुमार सिरोहिया ने डॉ प्रीति बोथरा एवं उनकी टीम, कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों, फेमिना सदस्यों एवं अन्य संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों का इस कार्यक्रम में पधारने के लिए अपनी संपूर्ण टीम की तरफ से आभार ज्ञापन किया और भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम करने के लिए टीम की प्रतिबद्धता जताई। इस कार्यक्रम का अद्भुत संचालन टीपीएफ साउथ कोलकाता की फेमिना विंग संयोजिका श्रीमती कंचन सिरोहिया का रहा, जिनके अथक प्रयास से यह कार्यक्रम फलीभूत हो पाया।

