गरियाबंद: ग्राम पंचायत धोराकोट के आश्रित ग्राम कोस्कुना में नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं तीन दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन रखा गया । ग्राम वासियों एवं गायत्री परिजनों के सहयोग से हुआ । तीस चालीस नन्हे बालक बालिकाआे का जन्म संस्कार , विद्याआरंभ संस्कार ,मुंडन संस्कार, पुष्पन संस्कार, अन्न प्राशन संस्कार,कई संस्कार भी किया गया । गरियाबंद जिला पंचायत सभापति धनमती यादव भी पहुंचे यज्ञ में भाग लेकर पूर्णाहूति किए, विश्वसंकट कोरोना महामारी निवारण हेतु व सबके जीवन में सुख शांति स्वस्थ समृद्ध हेतु महामितुंज्य की आहुति दिए, क्षेत्र के सभी ग्रामीणों एवं गायत्री परिजनों को हृदय दिल से धन्यवाद् दिए । शांतिकुंज हरिद्वार के माध्यम से भेजा गया टोली नायक प्रज्ञा पुराण कथा वाचक श्री चरण यादव जी, एवं यामाआर्गन मास्टर श्री अरुण मरकाम जी, अंतरराष्ट्रीय गो सेवा महा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भगवानो बेहरा जी, मार्गदर्शक वरिष्ट कार्यकर्ता श्री केनूराम यादव श्री उमाशंकर यादव जी, श्री दुर्गाचरण अग्रवाल जी , श्री दिलीप सिन्हा जी, श्री चन्द्रशेखर सोनवानी जी, एवं कार्यक्रम के वरिष्ट कार्यकर्ता श्री नरेश सिन्हा जी एवं गावं के गायत्री परिजन लीलाधर साहू, सागर साहू,जी एवं समस्त ग्रामीण गायत्री परिजन उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation