हेमसागर महानंद की कविता संग्रह ‘लेसन्स फॉर लाइफ’ का लोकार्पण

भवानीपाटणा, यदु न्यूज नेशन (अलताफ अली खान): कलाहांडी के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी तथा ख्यात युवा कवि हेमसागर महानंद का अंग्रेजी कविता संग्रह ‘Lessons for Life : Poems for Every Stage of Learning’ भवानीपाटणा के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में औपचारिक रूप से विमोचित किया गया।

यह पुस्तक लोकार्पण 69वीं राज्य स्तरीय अंडर-17 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलाहांडी जिलाधिकारी सचिन पवार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंहदेव, प्रख्यात वक्ता डॉ. शिवप्रसाद बेहेरा, जिला शिक्षा अधिकारी राधाकांत छत्री, ब्रह्मपुर क्षेत्रीय शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक पवित्र मोहन साहू, जिला खेल अधिकारी रमेश चंद्र पाढ़ी, स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि युगल पोड़, कलाहांडी सांसद के प्रतिनिधि जयशंकर नायक तथा जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी रूपसिंह राउत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन संस्थान यूरानिया पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित इस संग्रह में सम्मान, सत्यनिष्ठा, धैर्य, पर्यावरण संरक्षण और आत्मविश्वास जैसे मूल्यों पर केंद्रित कविताएँ संकलित हैं। प्रत्येक कविता में नैतिक शिक्षा का संदेश है जो पाठकों, विशेषकर बच्चों और युवाओं को, संवेदनशील, साहसी, चिंतनशील और सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनने की प्रेरणा देता है।

शिक्षा क्षेत्र में दो दशकों से अधिक समय से समर्पित सेवा दे रहे तथा अनेक राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित श्री महानंद ने कहा कि इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी के मन में सद्गुणों और नैतिक चेतना के बीज बोना है।

कार्यक्रम का संचालन राज्य अधिकारी निरंजन शतपथी तथा युवा लेखक डिलेश्वर रणा ने किया। कवि स्वयं मंच पर उपस्थित रहे।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in