कविता: गीत के ख्वाब में

✒️ मूल ओड़िआ: प्रफुल्ल चंद्र पाढ़ी

होना है जो,वही होगा ।
मछली से मांगा ख्वाब
महावर से गीत ।
अपूर्व संभावनामय सुबह का
करता रहा इंतेज़ार
लेकिन रात ही कटी नहीं
पास पहले पहुंचने की
गोपन इच्छा में
सारे परिंदे शब्द हो गए ।
मेरे टूटे स्लेट पर
धुंधले धुंधले अक्षर
सुनने वालों की विरक्ति के ओर
तनिक भी नहीं मेरी दृष्टि
मुझे मिल चुके हैं
ख्वाब और गीत ।।

कोलनारा,रायगडा जिला
मो_8917324525

✍🏾 अनुवाद : ज्योति शंकर पण्डा
शरत, मयूरभंज

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *