भुबनेश्वर/केसिंगा, (बर्धमान जैन): ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथि सभा के अध्यक्ष श्री मुकेश जी जैन एवं महामंत्री अनूप कुमार जैन जी ने भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं भुवनेश्वर की सांसद श्रीमती अपराजिता षडंगी जी के निवास स्थान पर एक स्नेहिल मुलाकात की एवं केसिंगा में विराजित आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना ३ के चतुर्माश के बारे में जानकारी देते हुए केसिंगा में मुनि श्री जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में ओडिशा स्तरीय बुद्धिजीवी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु निमत्रण किया। श्रीमति अपराजिता जी ने इसे बड़े हर्ष से स्वीकारते हुए अवश्य पधारने की स्वीकृति प्रदान किया ।