● एक्सपायरी डेट के खाद्यपदार्थ स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकते है, लेकिन दुकानदार मुनाफे के फिराक मे बेच रहे है
भिवंडी: एक्सपायरी डेट के खाद्यपदार्थ शहर के बाजार के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के दुकान पर धड़ल्ले से बेचे जा रहे है। पैकेट बंद खाद्यपदार्थ जैसे आटा, मसाला, खाद्य तेल, शीतपेय , बिस्किट और मिठाई कंपनी के वेयरहाउस मे एक्सपायरी डेट के बाद नष्ट करने के लिए किसी लाइसेंस धारी कबाड़ी को दे दिए जाते है यह उन कबाड़ी को दिया जाता है जिनके पास इसे नष्ट करने के सभी संसाधन के साथ छोटा मोटा डंपिंग ग्राउंड हो। लेकिन 99 प्रतिशत कबाड़ी ने संबंधित विभाग को गुमराह कर लाइसेंस तो बनवा लिया है लेकिन गोडाउन सेड या डंपिंग ग्राउंड नही है खुली जगह पर ही कबाड़ का व्यवसाय करते है, पैसा कमाने के फिराक मे एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ को नष्ट करने के बजाय कबाड़ी दुकानदार के हाथो बेच देते है यही वजह है कि शहर मे आजकल लाट का माल नाम से व्यवसाय करने वालो की बाढ आ गयी है और जगह-जगह लाट का माल की दुकान खूब देखने को मिल रही है। इन दुकान मे ग्राहक भी खूब आ रहे है क्योंकि प्रिन्ट रेट से आधे कीमत पर कोई भी समान मिल रहा है, लेकिन अब अपने धन्धे का विस्तार करने के लिए लाट का माल वाले या फिर वेयरहाउस से एक्सपायरी डेट का समान उठाने वाले कबाड़ी शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र की दुकान पर पहुँचने लगे है और एक्सपायरी डेट का माल उन्हे बेच रहे है। पचास प्रतिशत से अधिक तक की मार्जिन मिल रही है जिससे दुकानदार खरीद कर इन्ही एक्सपायरी डेट के माल को ग्राहक को देकर ठगने और बीमार करने के काम मे जुट गए है, जनता को स्वयं समझना चाहिए कि डैमेज माल है और नामी-गिरामी कंपनी का ब्रांड हमे अन्य दुकानदार से यह दुकानदार सस्ता क्यो दे रहा है, हलांकि इनकी चतुराई पकड़ पाना आम जनता के बस की बात नही है क्योंकि एक्सपायरी डेट को मिटाने और नया एक्सपायरी डेट डालने तक की व्यवस्था इनके पास रहती है ऐसे मे एक ही बात हो सकती है कि विश्वसनीय दुकानदार से ही व्यवहार करे / भिवंडी के ग्रामीण इलाके वड़पे, मानकोली, मुबंई नाशिक हाइवे, अंबाडी, वाडारोड मे भारी संख्या मे खाद्यपदार्थ बनाने वाली नामी-गिरामी कंपनी के वेयरहाउस है और इन्ही इलाके मे भारी संख्या मे कबाड़ी भी है, सबसे अहम बात यह है कि यह एक्सपायरी डेट का खाद्यपदार्थ वेयरहाउस के आसपास के दुकान और गांव के दुकान पर भी बिक रहा है, अन्य दुकान की अपेक्षा सस्ता मिलने के कारण मजदूर और स्थानीय लोग भी इस एक्सपायरी डेट के समान से भविष्य मे होने वाले साइड इफेक्ट को नजरअंदाज कर खूब पसंद कर रहे है / भिवंडी मे एक्सपायरी डेट के समान का व्यवसाय तेजी से पाव पसार रहा है जिसे रोक पाना संबंधित विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नही है।
महाराष्ट्र भिवंडी से सुरेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation