पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गई है। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों की टीम उनके घर पहुंची। तेज प्रताप को देखने उनके घर पहुंचे डॉक्टर एसके सिन्हा ने बताया कि तेज प्रताप को शरीर में दर्द की शिकायत है और थोड़ा बुखार है। कुछ दिन पहले उन्होंने कोरोना की वैक्सीन ली थी, उन्हें सांस लेने में किसी तरह कि दिक्कत नहीं हो रही है। तेज प्रताप और तेजस्वी यादव दोनों ने स्पुतनिक वैक्सीन लगवाई थी। तेज प्रताप के घर डॉक्टरों की टीम के साथ एंबुलेंस भी पहुंची थी, ताकि अगर जरूरत पड़े तो तेज प्रताप को अस्पताल में भर्ती किया जा सके लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है और उन्हें अस्पताल ले जाने की नौबत नहीं आई। तेज प्रताप के साथ उनके घर पर परिवार के सदस्य और भाई तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं।