भुवनेश्वर: कोरोना वायरस की नकली दवा के व्यापार को लेकर ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार काफी सख्त नजर आ रही है। हाल ही में राज्य सरकार ने नकली दवा बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इस फैसले के बाद सरकार ने नकली दवा के व्यापार की क्राइम ब्रांच से जांच कराने के ऑर्डर दिए थे। इसके एक दिन बाद बुधवार को नवीन पटनायक ने मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स गठित की है।