देवरिया: वादी हेमंत कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर वादी की पुत्री चांदनी को ससुरालजनों द्वारा दहेज के लिए फासी से लटाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 328/21 धारा 498ए, 304बी, 316 भा0द0वि0 तथा 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1. रुपेश राठौर पुत्र वीरेन्द्र राव (मृतिका का पति) 2. वीरेन्द्र राव पुत्र स्व0 रमाशंकर राव (मृतिका का ससुर) व 3. मीरा देवी पत्नी वीरेन्द्र राव (मृतिका की सास) निवासीगण बोडिया सुल्तान थाना कोतवाली जनपद देवरिया का अभियोग पंजीकृत है। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी द्वारा की जा रही है। उक्त के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन के क्रम में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस फोर्स क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास की सूचना पर जून 14 को बैतालपुर के पास से उक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1. रुपेश राठौर पुत्र वीरेन्द्र राव (मृतिका का पति) 2. वीरेन्द्र राव पुत्र स्व0 रमाशंकर राव (मृतिका का ससुर) व 3. मीरा देवी पत्नी वीरेन्द्र राव (मृतिका की सास) उपरोक्त को कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation