2000 कुंतल लहन व 35 भट्ठियों को नष्ट करते हुए 1600 लीटर कच्ची शराब बरामद, 74 अभियुक्त गिरफ्तार, 04 वाहन सीज
देवरिया: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व होली त्यौहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी देवरिया श्री आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा जनपद देवरिया के समस्त प्रशासनिक/पुलिस/आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से गोष्ठी करते हुए कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं परिचालन में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु महाअभियान चलाये जाने के संबन्ध में रूप रेखा तैयार कर बिहार राज्य के सीमावर्ती जनपद गोपालगंज व सिवान के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों तथा कुशीनगर के अधिकारियों से वार्ता करते हुए दोनों राज्यों की जनपदों की संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसके क्रम में दिनांक 23 मार्च को जनपद देवरिया में कच्ची शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

समस्त उप जिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण, आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जनपद देवरिया के समस्त थानों की पुलिस/लेखपाल एवं आबकारी टीम द्वारा व जनपद देवरिया के बिहार राज्य के सीमावर्ती जनपद गोपालगंज के थानें विजयीपुर, कटया, भोरे, एवं जनपद सिवान के गुठनी, मैरवां, धनौती, नौतन द्वारा जनपद देवरिया के सीमावर्ती थाने बरियारपुर, भटनी, खामपार, बनकटा, लार, बघौचघाट, भाटपार रानी द्वारा बिहार बार्डर पर प्रशासनिक/पुलिस/आबकारी अधिकारियों तथा अन्य समस्त थानों की संयुक्त टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ईंट भठ्ठों, देवारा क्षेत्रों एवं संभावित स्थानों पर दबिश देकर मौके से कुल लगभग 1600 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए, 2000 कुन्तल लहन एवं 35 भठ्ठियों को नष्ट कर कुल 74 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर कच्ची शराब के परिचालन में प्रयुक्त कुल 04 वाहनों को भी मौके से बरामद करते हुए उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया गया। उक्त बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी में 05 प्रकरणों में थाना बनकटा से 02, थाना रूद्रपुर से 01, थाना गौरीबाजार से 01, थाना खामपार से 03, थाना लार से 02 अभियुक्तों के विरूद्ध अपमिश्रण की शिकायत पर धारा-272 भादंसं व धारा-60(क) संयुक्त राज्य आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही किया गया।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

